राजकीय महाविद्यालय रिड़कमार में सोमवार को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तंबाकू-फ्री यूथ कैंपेन और एनएसएस इकाई के संयुक्त बैनर तले एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 17 नवंबर 2025 को हुए इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना, तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना और स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील बनाना था।

भाषण प्रतियोगिता — “युवा शक्ति और नशा मुक्ति”
छात्रों ने नशामुक्त समाज की आवश्यकता पर जोरदार अभिव्यक्ति दी।
परिणाम इस प्रकार रहे—
• प्रथम स्थान: सकीना देवी
• द्वितीय स्थान: शिक्षा देवी
• तृतीय स्थान: महक
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता — “तंबाकू एवं स्वास्थ्य जागरूकता”
क्विज़ प्रतियोगिता बेहद रोचक रही। टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

विजेता टीमें—
• प्रथम: टीम D (प्रियंका, निखिल, कामिनी, विशाल)
• द्वितीय: टीम A (रेखा, रक्षा, पलक, आरती चौहान)
• तृतीय: टीम C (पूजा, सिमरन, कामिनी, वंदना)
कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशा मिश्रा ने किया।
मुख्य अतिथि का संदेश
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. युवराज पठानिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को नशे व तंबाकू से दूर रखने का अहम माध्यम हैं।
उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को तंबाकू और नशा-उन्मूलन की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में प्रो. मनोज कुमार, प्रो. हाकम चंद, प्रो. भूपेंद्र सिंह, श्री नरेश सहित सभी अध्यापक व कर्मचारी शामिल रहे।
रिड़कमार कॉलेज के इस जागरूकता अभियान ने यह संदेश स्पष्ट कर दिया कि युवा पीढ़ी नशा मुक्त समाज की आधारशिला बन सकती है—बस सही दिशा और मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!