ध्वाल में तत्तापानी सड़क को जोड़ने वाले निर्माणाधीन पुल पर काम के दौरान रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। काम कर रहा एक मजदूर अचानक संतुलन खोकर सतलुज नदी में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान संजय उराओ (27) पुत्र मगरा उराओ, निवासी नगर गोंद्रो, जिला गुमला (झारखंड) के रूप में हुई है। वह रोज की तरह पुल पर काम कर रहा था कि अचानक फिसलकर नदी में जा गिरा।
घटना की जानकारी मिलते ही कार्यकारी एसडीएम व तहसीलदार अंकित शर्मा मौके पर पहुंचे और तुरंत एनडीआरएफ टीम को बुलाया। टीम ने लगभग दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और उसके बाद संजय का शव नदी से बाहर निकाला।
तहसीलदार अंकित शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम सिविल अस्पताल में करवाया गया है।
प्रशासन की ओर से मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की तत्काल राहत राशि भी प्रदान की गई है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि मृतक के साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ कर प्रारंभिक बयान दर्ज किए जा चुके हैं। साथ ही निर्माणाधीन पुल पर सुरक्षा मानकों और व्यवस्थाओं की भी जांच की जा रही है, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!