Himachal: HPU के स्टूडेंट्स की बड़ी उपलब्धि! 7 LPA तक के पैकेज के साथ 7 छात्रों को शानदार जॉब ऑफर

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (HPU) के लिए गर्व का पल है! प्लेसमेंट, करियर एवं गाइडेंस सेल ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (UIT) के सहयोग से आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 7 छात्रों ने शानदार जॉब ऑफर हासिल किए हैं।

इनमें से 6 छात्रों का चयन PlanetSpark, एक अग्रणी EdTech कंपनी, द्वारा किया गया है। चयनित छात्रों में—

4 छात्र UIT से

• 2 छात्र MCA विभाग से

सभी छह छात्रों को Business Development Counsellor के पद पर ₹6.5 लाख वार्षिक पैकेज (CTC) के साथ कंपनी के गुरुग्राम कैंपस के लिए ऑफर लेटर मिले हैं।

इसके अलावा, UIT (इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन) के एक छात्र को GreyB कंपनी में ₹7 लाख वार्षिक पैकेज के साथ जॉब ऑफर मिला है, जो इस प्लेसमेंट ड्राइव का सबसे बड़ा पैकेज है।

UIT के निदेशक प्रो. ए. जे. सिंह ने सभी चयनित छात्रों को उनकी इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्रों की मेहनत, समर्पण और निरंतर प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्रो. सिंह ने प्रशिक्षण और प्लेसमेंट टीम को भी धन्यवाद दिया, जिसमें शामिल हैं—

मि. प्रदीप (प्लेसमेंट ऑफिसर), मि. सुनील, डॉ. राजेश, डॉ. निकिता, इंजीनियर संदीप, इंजीनियर हरीश और इंजीनियर दलजीत, जिनकी मेहनत से यह प्लेसमेंट ड्राइव सफल हो सका।

HPU और UIT ने कहा कि वे छात्रों के करियर अवसर बढ़ाने और इंडस्ट्री कनेक्शन मजबूत करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। प्लेसमेंट गतिविधियाँ जून 2026 तक जारी रहेंगी, जिनमें विभिन्न क्षेत्रों में छात्रों को और भी अवसर दिए जाएंगे।

सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ!

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!