Kullu: चोरी की गई कार 24 घंटे में बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार — मनाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मनाली, 14 नवंबर 2025। मनाली पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में तेज़ और प्रभावी कार्रवाई करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर चोरीशुदा कार बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला मनप्रीत सिंह पुत्र रोशन सिंह, निवासी गांव/डाकघर नदाला (होशियारपुर, पंजाब), वर्तमान में गांव बराण, तहसील मनाली, जिला कुल्लू द्वारा दर्ज करवाया गया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार उनकी Baleno कार (HP01KA-0127) को उनके ही होटल के दो कर्मचारियों ने चोरी करके फरार हो गए थे।

धारा 305(a), 331(4), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज

शिकायत पर दिनांक 12.11.2025 को पुलिस थाना मनाली में उपरोक्त धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

ह्यूमन इंटेलिजेंस और तकनीकी निगरानी से मिली सफलता

पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और Human Intelligence व Technical Surveillance के आधार पर चोरी हुई कार का लोकेशन ट्रेस कर उसे बरामद कर लिया।

साथ ही दोनों आरोपियों को 13.11.2025 को पांवटा साहिब से हिरासत में ले लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी—

1. मोहित विग, निवासी 16/105 गीता कॉलोनी, गांधी नगर, पूर्वी दिल्ली

2. अभिराज शाक्य, निवासी रोजीव नगर, जिला फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश

14 नवंबर को अदालत में पेश, पुलिस रिमांड मंजूर

दोनों आरोपियों को 14.11.2025 को माननीय अदालत में पेश किया गया, जहां से पुलिस को 17.11.2025 तक पुलिस हिरासत रिमांड प्राप्त हुआ है।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!