जुब्बल-अंटी दौरे पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने किया पंचायत भवन का लोकार्पण, स्वास्थ्य और खेलों पर भी जताया जोर
जुब्बल: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने गृह क्षेत्र जुब्बल के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने उप तहसील सरस्वती नगर के अंटी में 26 लाख रुपए से निर्मित पंचायत भवन (दूसरी मंज़िल) का लोकार्पण किया।
साथ ही उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की सीमावर्ती पंचायत पंन्द्रानु में “पब्बर वैली यूथ क्लब” द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इसके अलावा, पंन्द्रानु में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण भी किया।
जनसभा में मंत्री ने दी शुभकामनाएं:
अंटी में आयोजित जनसभा में रोहित ठाकुर ने स्थानीय लोगों को पंचायत भवन के निर्माण पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत के कामकाज में सुविधा बढ़ाएगा और आम जनता को लाभ मिलेगा।
सड़क और विकास कार्य:
मंत्री ने बताया कि जुब्बल-नावर कोटखाई में विकास कार्य जारी हैं। अंटी-चींग सड़क के स्तरोन्नति में 9.36 करोड़ और अंटी-सभाड़ सड़क में 12.80 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। अंटी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पर स्थित एक महत्वपूर्ण केंद्र है, जो नंदपुर और शुराचली क्षेत्र की पंचायतों को जोड़ता है।
उन्होंने पुलों और सुरक्षा दीवारों के निर्माण पर युद्धस्तरीय कार्यवाही के निर्देश भी दिए और निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण:
पंन्द्रानु में 1.70 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन प्राथमिक चिकित्सा केंद्र का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने कहा कि जुब्बल-नावर कोटखाई में कुल 10 ऐसे केंद्र निर्माणाधीन हैं, जो पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में स्वीकृत हुए थे। इससे स्थानीय लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
खेलों से युवा स्वस्थ और नशे से दूर:
शिक्षा मंत्री ने वॉलीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए बताया कि इस तरह के खेल आयोजन युवाओं को स्वस्थ और नशे व असामाजिक गतिविधियों से दूर रखने में मदद करते हैं। इस प्रतियोगिता में 16 पंचायत और 16 स्थानीय टीमों सहित कुल 32 टीमें भाग ले रही थीं।
उन्होंने प्रदेश के खेल छात्रावासों का भी जिक्र किया, जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। ठाकुर राम लाल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेल छात्रावास (कन्या) प्रदेश का सबसे बड़ा छात्रावास बनकर उभरा है।
पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी:
मंत्री ने ओलंपिक, पैरालंपिक, एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेताओं की पुरस्कार राशि बढ़ाए जाने की जानकारी दी।
• स्वर्ण पदक: 3 करोड़ से 5 करोड़
• रजत पदक: 2 करोड़ से 3 करोड़
• कांस्य पदक: 1 करोड़ से 2 करोड़
इसी तरह एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भी पुरस्कार राशि में भारी बढ़ोतरी की गई। साथ ही स्थानीय युवक मंडल को 50,000 रुपए देने की घोषणा भी की।
उपस्थित लोग:
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, निदेशक हिमफेड भीम सिंह झौटा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मोतीलाल सिथटा, स्थानीय प्रधान, जन प्रतिनिधि, बीडीओ जुब्बल करण सिंह, नायब तहसीलदार सरस्वती नगर दिनेश शर्मा और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!