शाहपुर में कृषि आदान व्यवसायियों हेतु एक वर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण का शुभारंभ
शाहपुर, 21 सितम्बर। उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर में आज कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) द्वारा कृषि आदान व्यवसायियों के लिए एक वर्षीय डिप्लोमा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन शाहपुर के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पठानिया ने कहा कि यह पहल क्षेत्र के किसानों और बागवानों के लिए वरदान साबित होगी। प्रशिक्षण पूरा करने के बाद प्रतिभागियों को आत्मा द्वारा लाइसेंस प्रदान किया जाएगा, जिससे वे किसानों को उर्वरक और फसलों से संबंधित दवाइयां बेच सकेंगे। इसके चलते किसानों को अपने ही क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता वाले कृषि इनपुट्स उपलब्ध होंगे। इससे उनकी लागत कम होगी और उत्पादन क्षमता बढ़ेगी।
विधायक ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेतों की मिट्टी की जांच अनिवार्य रूप से करवाई जाए, ताकि पोषक तत्वों की कमी का पता चल सके और उसी अनुसार खाद एवं बीज किसानों को उपलब्ध कराए जा सकें।

इस प्रशिक्षण में जिला कांगड़ा के पाँच ब्लॉकों — रैत, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, नूरपुर और इंदौरा — से 40 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा और एक वर्ष में पूरा किया जाएगा।
आत्मा के परियोजना निदेशक डॉ. राजकुमार ने प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी और विधायक का स्वागत किया। संयुक्त निदेशक कृषि डॉ. राहुल कटोच ने शाहपुर में यह डिप्लोमा आरंभ करने के लिए विधायक का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. सुनंदा पठानिया, वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. रवि शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, आईटीआई शाहपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह, रेंज अधिकारी सुमित शर्मा, एसएचओ शाहपुर कartar सिंह, एसडीओ लोक निर्माण विपुल, एसडीओ जलशक्ति रज्जाक मोहम्मद, सलाहकार विनय, प्रदीप बलौरिया, अजय बबली सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!