कांगड़ा: कांगड़ा जिला पुलिस ने नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 3 अलग-अलग मामलों में 6 लोगों को चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पहले मामले में, पुलिस थाना पंचरुखी के अंतर्गत मौलीचक्क में नाके के दौरान 508 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने चार युवकों, अनमोल कटोच (19) निवासी मंदेहड़ तहसील बैजनाथ, अंशुल भारद्वाज (20) निवासी घरथोली, गौरव शर्मा (23) निवासी पद्दर धर्मशाला और अदिया पंत (25) निवासी जदरांगल धर्मशाला को गिरफ्तार किया। मामले की पुष्टि थाना प्रभारी पंचरुखी नंद लाल शर्मा ने की है और आगे की जांच जारी है।
दूसरे मामले में, पुलिस थाना मैक्लोडगंज के अंतर्गत बल्ह नाला के पास 141 ग्राम चरस बरामद हुई। यह चरस नड्डी के प्रवीन कुमार के पास से मिली है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसकी पुष्टि धर्मशाला स्थित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने की है।
तीसरे मामले में, बैजनाथ पुलिस ने रविवार सुबह भट्टू के पास नाके के दौरान 82 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मुनीष कुमार की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।