रविवार को बद्दी-बरोटीवाला क्षेत्र में मानसून की पहली मूसलाधार बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। बीती रात करीब एक बजे शुरू हुई बारिश लगातार सुबह सात बजे तक होती रही, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस तेज़ बारिश के कारण कई घरों, दुकानों और कॉलोनियों में पानी घुस गया और मुख्य सड़कें जलमग्न हो गईं। बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई।

बरोटीवाला में ट्रक यूनियन के पास स्थित पुलिया भारी बहाव में बह गई, जिससे हिमुडा कॉलोनी, बग्गुवाला और औद्योगिक क्षेत्र से संपर्क पूरी तरह कट गया। यह पुलिया हर साल टूट जाती है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया है। इसी तरह, झाड़माजरी स्थित एसबीआई बैंक के सामने की कॉलोनी में भी घरों के अंदर तक पानी भर गया। बद्दी के हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में भी जलभराव की स्थिति रही, जहां कई घरों में पानी घुसा और साई मार्ग पर दुकानों में भरे पानी से व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ।

बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर कई जगहों पर पानी का बहाव इतना तेज़ था कि घंटों तक यातायात पूरी तरह ठप रहा। बुरावाला, कुंडल्स, खोंजन चौक, माइल स्टोन फैक्ट्री के सामने, टोल बैरियर, शिवालिक नगर और बालद पुल के पास सड़कें पूरी तरह जलमग्न हो गईं। वहीं बद्दी-पिंजौर मार्ग पर गोरखनाथ नाले में पानी आने के कारण यातायात को बरोटीवाला की ओर मोड़ा गया।

चरनिया किरतपुर मार्ग पर स्थित अस्थायी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे यहां पांच घंटे तक ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित रहा। लोक निर्माण विभाग की दो प्रमुख सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा, सरसा नदी और उसकी सहायक नदियां जैसे रत्ता, मानपुरा, सन्डोली, बालद और बद्दी नदी भी उफान पर रहीं। जैसे ही नदियों में जलस्तर घटा, अवैध खनन करने वाले माफिया फिर से सक्रिय हो गए और नदी किनारे गतिविधियां शुरू कर दीं।

यह पहली ही मानसूनी बारिश थी और इससे क्षेत्र की अव्यवस्था और प्रशासन की तैयारी की पोल खुल गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी स्थिति से निपटने के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए ताकि हर साल इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!