Home हिमाचल शिमला Himachal: शीलघाट में बुशहर कप का भव्य समापन, खेलों को मिलेगा नया आयाम: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

Himachal: शीलघाट में बुशहर कप का भव्य समापन, खेलों को मिलेगा नया आयाम: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

0
Himachal: शीलघाट में बुशहर कप का भव्य समापन, खेलों को मिलेगा नया आयाम: शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शीलघाट (रोहड़ू) में आयोजित 49वीं बुशहर क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के जीवन में न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि यह एक स्वस्थ मनोरंजन का भी सशक्त माध्यम हैं। खेलों से प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है, जो भविष्य में युवाओं के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है। उन्होंने आयोजन की सराहना करते हुए स्थानीय युवक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

Advertisement – HIM Live Tv

प्रतियोगिता में बराल डबल ए ठियोग ने विजेता का खिताब जीता, जबकि रझाणा डायनेमिक उपविजेता रही। मंत्री ने बताया कि हालांकि हिमाचल एक पहाड़ी प्रदेश है, जहां क्रिकेट जैसे खेलों के लिए समतल और बड़े मैदानों की कमी है, लेकिन इसके बावजूद इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन होना बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बुशहर क्रिकेट प्रतियोगिता शीलघाट अपने आप में एक ऐतिहासिक आयोजन है, जो अगले वर्ष अपने 50वें वर्ष में प्रवेश करेगी।

बुशहर कप की शुरुआत वर्ष 1976 में हुई थी और तब से यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जा रही है। इस बार प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिनमें उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी शामिल थे। प्रतियोगिता में कबड्डी और वॉलीबॉल की स्पर्धाएं भी पारंपरिक रूप से आयोजित होती रही हैं। इस वर्ष विभिन्न पंचायतों से आई महिला मंडलों के बीच रस्सा-कस्सी की प्रतियोगिता भी करवाई गई, जिससे आयोजन में विविधता आई।

खेलों के संवर्धन को लेकर रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति को रोकने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि इसी उद्देश्य से जुब्बल स्थित छात्रा खेल छात्रावास में इस वर्ष से बैडमिंटन और कबड्डी का प्रशिक्षण शुरू किया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं का लाभ घर पर ही ले सकें।

शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश की प्रगति की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सरकार के प्रभावी निर्णयों के चलते हिमाचल आज शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बन चुका है। एएसईआर की रिपोर्ट में हिमाचल पहले स्थान पर आया है और हाल ही में आई पीजीआई रिपोर्ट में भी प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। बीते ढाई वर्षों में विभिन्न श्रेणियों में शिक्षकों की हजारों भर्तियां की गई हैं। वर्तमान में 937 टीजीटी पदों व 6700 एनटीटी पदों की भर्ती प्रक्रिया भी जारी है।

समारोह में रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के विधायक मोहन लाल ब्राकटा ने भी भाग लिया और आयोजन की सराहना करते हुए अगले वर्ष की 50वीं वर्षगांठ के लिए अग्रिम बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले सेब सीजन को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की सभी लिंक सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा, ताकि किसानों को अपनी फसल बाजार तक पहुंचाने में कोई दिक्कत न हो। उन्होंने शीलघाट में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन को जल्द पूरा करने की बात भी कही और भरोसा दिलाया कि इस कार्य में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने नवयुवक मंडल शील को ₹1 लाख की राशि देने की घोषणा की, जबकि विधायक मोहन लाल ब्राकटा ने ₹50 हजार रुपये देने की घोषणा की। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, हिमफेड निदेशक भीम सिंह झौटा, पंचायत प्रधान ईश्वर सिंह भोलटा, नवयुवक मंडल शील के प्रधान आर्श चौहान, चेयरमैन चमन चौहान, उपमंडलाधिकारी रोहड़ू धर्मेश, डीएसपी प्रणव चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!