हिमाचल प्रदेश पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। थाना ठियोग में दर्ज एफआईआर नंबर 03/2025 के मामले में चिट्टा/हेरोइन के मुख्य सप्लायर विजय सोनी को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी 2 जून 2025 को वित्तीय जांच और बैकवर्ड लिंक एनालिसिस के आधार पर की गई। आरोपी विजय सोनी, पिता का नाम कश्मीरी लाल, निवासी मकान नंबर 654, गली नंबर 01, शांति नगर, सनातन चौक, रेड लाइट के पास, सिरसा (हरियाणा) है। विजय सोनी पर पहले से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब राज्यों के विभिन्न जिलों (जैसे शिमला और सोलन) में NDPS एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं।

यह मामला 9 जनवरी 2025 को दर्ज हुआ था, जब पुलिस को 8 जनवरी 2025 को सूचना मिली कि एक व्यक्ति रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक (नंबर CH01CP 7096) पर भारी मात्रा में चिट्टा लेकर ठियोग की ओर जा रहा है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ठियोग बायपास के पास, राहिघाट में बाइक को रोका और हर्ष सैनी को गिरफ्तार किया। हर्ष सैनी, पुत्र श्री मोहन लाल, निवासी मकान नंबर 74, गली नंबर 2, मक्तूलपुर, संजय गांधी कॉलोनी, रुड़की, हरिद्वार (उत्तराखंड), उम्र 20 वर्ष, के कब्जे से 76.050 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत वाणिज्यिक मात्रा में मानी जाती है।
जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने बैकवर्ड लिंक की मदद से हर्ष वर्मा निवासी सहारनपुर और सनी निवासी अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)को भी गिरफ्तार किया। इसके बाद, वित्तीय लेनदेन और कॉल डिटेल्स के विश्लेषण से ड्रग नेटवर्क के फॉरवर्ड लिंक उजागर हुए, जिनके आधार पर कार्तिक वर्मा, राहुल शर्मा, संदीप, अंकुश टंटा और पपिल भूषण को भी गिरफ्तार किया गया।
इस प्रकार, अब तक इस केस में कुल 9 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें से विजय सोनी को इस नेटवर्क का मुख्य सरगना माना जा रहा है। पुलिस इस पूरे अंतरराज्यीय ड्रग सप्लाई चैन की कड़ियों को जोड़ने के लिए आगे की जांच कर रही है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!