शिवनगर, 2 जून। आयुष, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने सोमवार को बन्दाहू पंचायत में ₹1 करोड़ 14 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सामुदायिक भवन का विधिवत शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गोमा ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायतों को मजबूत करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है, ताकि गांवों में शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि पहले इस भवन के निर्माण के लिए ₹33 लाख का बजट तय किया गया था, जिसे बढ़ाकर अब ₹1.14 करोड़ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह भवन पंचायत कार्यों और सामुदायिक गतिविधियों के लिए बहुउपयोगी होगा। भवन में पंचायत हॉल, प्रधान और सचिव के कार्यालय, रसोईघर तथा सामुदायिक सुविधा केंद्र जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मंत्री गोमा ने पंचायतवासियों को बधाई देते हुए कहा कि निर्माण कार्य तय समयसीमा में पूरा किया जाएगा, जिससे ग्राम पंचायत को एक मजबूत आधारभूत संरचना मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायतें न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में भूमिका निभाती हैं, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में भी अहम भूमिका निभाती हैं।
उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि बन्दाहू क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है और आगे भी इसी गति से कार्य जारी रहेंगे। मंत्री ने कहा कि खेल मैदान के लिए जैसे ही भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, सरकार आवश्यक धनराशि मुहैया कराएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने के लिए जल्द मुख्यमंत्री से घोषणा करवाई जाएगी।
सभा के अंत में उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने कहा कि कोसरी स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को अब 10 बिस्तरों वाले अस्पताल में बदला गया है, जिसकी अधिसूचना सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार राजीव शर्मा, खंड विकास अधिकारी लंबागांव सिकंदर कुमार, स्थानीय प्रधान यशपाल चौहान, ओपी धीमान, टेक चंद, अशोक शर्मा, विभागीय अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने भारी संख्या में भाग लिया और सरकार के इस विकासात्मक कदम का स्वागत किया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!