धर्मशाला, 2 जून। धर्मशाला में आज एक प्रेरणादायक आयोजन के तहत “शाइनिंग स्टार अवार्ड्स” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री मुकेश अग्निहोत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया। यह सम्मान उन विद्यार्थियों को प्रदान किया गया जिन्होंने कक्षा 10वीं और जमा दो की परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं। कार्यक्रम में जिला कांगड़ा के लगभग 200 सरकारी और निजी स्कूलों से आए विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के करीब 700 विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और यह सम्मान उनके जीवन की अमूल्य पूंजी बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत को सार्वजनिक मंच पर सराहा जाना बेहद आवश्यक है ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों के साथ संवाद बनाए रखें और उन्हें सही दिशा दिखाने में सहयोग करें।
उपमुख्यमंत्री ने मौके पर जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो। साथ ही, उन्होंने परिवहन विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा कि योग्य और मेधावी छात्रों को प्राथमिकता के आधार पर ड्राइविंग लाइसेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
कार्यक्रम का शुभारंभ न्यूज राडार नेटवर्क के पॉलिटिकल एडिटर गोपाल पुरी के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने उपमुख्यमंत्री और अन्य सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन विद्यार्थियों की मेहनत और उनके भविष्य को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री को पारंपरिक शॉल, टोपी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समारोह के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली और दर्शकों ने इन्हें सराहा। कार्यक्रम में एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा, नगर निगम धर्मशाला के आयुक्त जफर इकबाल, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता दीपक गर्ग, जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान, एसडीएम धर्मशाला मोहित रत्न, डीएम एचआरटीसी पंकज चड्ढा सहित कई विभागों के अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन न सिर्फ विद्यार्थियों के शैक्षणिक योगदान को मान्यता देने के लिए था, बल्कि यह एक ऐसा मंच भी बना जहाँ सरकार, समाज और संस्थाएं मिलकर प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए एकजुट हुईं। इस आयोजन के सफल संचालन के लिए उपमुख्यमंत्री ने न्यूज राडार नेटवर्क को विशेष रूप से बधाई दी।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!