मंगलवार रात भारत द्वारा पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद बुधवार को रूस ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव पर गहरी चिंता जताई। सरकारी समाचार एजेंसी तास ने रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोवा के हवाले से कहा, “पहलगाम शहर के निकट हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव से हम बेहद चिंतित हैं।”
जाखारोवा ने कहा कि रूस आतंकवाद की कड़ी निंदा करता है और इसके सभी स्वरूपों का विरोध करता है। उन्होंने इस बुराई से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरे विश्व समुदाय के प्रयासों को एकजुट करने की आवश्यकता पर बल दिया। पाकिस्तान को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “इससे पहले कि देर हो जाए, रुक जाओ!” साथ ही संबंधित पक्षों से संयम बरतने का आह्वान किया ताकि क्षेत्र में स्थिति और अधिक न बिगड़े।
ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनज़र दिए गए बयान में जाखारोवा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों को 1972 के शिमला समझौते और 1999 के लाहौर घोषणापत्र के तहत शांतिपूर्ण, राजनीतिक और कूटनीतिक तरीकों से सुलझाया जाएगा।
भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में यह सैन्य कार्रवाई की। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी और इसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने ली थी। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!