Una: स्वास्थ्य क्षेत्र में ऊना का जलवा, 73 संस्थान कायाकल्प अवॉर्ड के लिए चयनित

हिमाचल प्रदेश का जिला ऊना एक बार फिर स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में अग्रणी साबित हुआ है। राज्य स्तरीय टीम द्वारा आयोजित कायाकल्प अवॉर्ड 2025 की चयन प्रक्रिया में जिला ऊना के 73 स्वास्थ्य संस्थानों को सम्मान के लिए चुना गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. संजीव कुमार वर्मा ने बताया कि यह चयन अप्रैल से मई 2025 के दौरान राज्य स्तरीय एक्सटर्नल असेसमेंट के आधार पर किया गया। इस आकलन में स्वास्थ्य संस्थानों की स्वच्छता, प्रबंधन प्रणाली, रोगी देखभाल और अन्य बुनियादी सेवाओं का मूल्यांकन किया गया।

डॉ. वर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल ऊना को श्रेणी-1 में पूरे प्रदेश भर में प्रथम स्थान पर रहने के लिए चुना गया, जिसके लिए अस्पताल को 3 लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की गई। इसी प्रकार श्रेणी-2 के अंतर्गत प्रदेश के 15 स्वास्थ्य संस्थानों को कायाकल्प अवॉर्ड मिला, जिनमें से 9 संस्थान केवल ऊना जिले से थे। इस श्रेणी में सिविल अस्पताल हरोली को राज्य स्तर पर प्रथम स्थान मिला और इसे 7 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलेहड़ ने द्वितीय स्थान हासिल करते हुए 5 लाख रुपये और सिविल अस्पताल अम्ब ने तृतीय स्थान प्राप्त कर 5 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त की।

इस श्रेणी में शामिल अन्य संस्थानों में सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी, सिविल अस्पताल गगरेट, सिविल अस्पताल बंगाणा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुसाड़ा, भदसीली और दौलतपुर चौक शामिल हैं, जिन्हें प्रत्येक को एक-एक लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी गई। श्रेणी-3 में जिले के 18 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को चुना गया। इनमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर मैदान को प्रथम पुरस्कार के रूप में 2 लाख रुपये प्रदान किए गए। वहीं अन्य 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र – बाथड़ी, खड्ड, पालकवाह, बढ़ेड़ा कांगड़, पंजावर, बढ़ेड़ा राजपूतां, अमलेहड़, लठियाणी, सोहारी टकोली, अकरोट, चक्कसराये, चुरुड़ु, धर्मशाल महंता, शिवपुर मुबारिकपुर, बसाल, बसोली और देहलां – को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

श्रेणी-4 के तहत जिला ऊना के 45 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को कायाकल्प अवॉर्ड से नवाज़ा गया। इनमें आयुष्मान आरोग्य मंदिर झूडोवाल को प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपये, धुन्धला को प्रथम रनर-अप के तौर पर 50 हजार रुपये और पनोह को द्वितीय रनर-अप के रूप में 35 हजार रुपये का पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसके अलावा शेष 42 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय समस्त स्वास्थ्य विभाग की टीम को देते हुए चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय मनकोटिया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुखदीप सिंह, जिला कंसलटेंट डॉ. रमन संडल, खंड चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी और सभी कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों को इस सफलता का आधार बताया।

वहीं, उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने भी जिला स्वास्थ्य विभाग की इस उपलब्धि के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने की दिशा में कार्य और तेज़ी से किए जाएंगे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!

--Advertisement--

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Himachal: लाहौल-स्पीति: प्रशासन ने किसानों को समय पर फसल मंडियों तक पहुँचाने का किया भरोसा

जिला लाहौल-स्पीति के प्रशासन ने किसानों और आम जनता...