Kangra: IIT मंडी एक्सटेंशन सेंटर पर बड़ी अपडेट, भगोटला में एक हफ्ते में शुरू होगा सर्वे, NIT हमीरपुर की टीम मैदान में

पालमपुर के भगोटला में प्रस्तावित आईआईटी मंडी के विस्तार परिसर को लेकर बड़ी प्रगति सामने आई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के निर्माण से पहले जमीन का सर्वे कार्य एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाएगा। यह सर्वे एनआईटी हमीरपुर की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया जाएगा और इसके लिए आईआईटी मंडी की ओर से आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

इस परियोजना को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (नवाचार, डिजिटल तकनीक एवं गवर्नेंस) गोकुल बुटेल, आईआईटी मंडी के निदेशक प्रोफेसर लक्ष्मीधर बेहरा और पालमपुर प्रशासन की टीम ने प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। दौरे के दौरान गोकुल बुटेल ने प्रशासन से विभिन्न पहलुओं पर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए।

निरीक्षण के दौरान आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने बताया कि एनआईटी हमीरपुर की टीम सर्वे को लेकर एक सप्ताह के भीतर औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि सर्वे पूरा होते ही निर्माण से जुड़ी आगे की योजना पर काम तेज किया जाएगा।

गोकुल बुटेल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित निर्माण स्थल तक बेहतर सड़क सुविधा सुनिश्चित की जाए, ताकि निर्माण सामग्री को बिना किसी बाधा के साइट तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने वन स्वीकृति के मामले पर भी जानकारी ली। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि करीब 20 हेक्टेयर भूमि को वन स्वीकृति मिल चुकी है, जबकि लगभग 30 हेक्टेयर भूमि से जुड़ा मामला अभी लंबित है, जिस पर प्रक्रिया जारी है।

दौरे के दौरान निर्माण से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं पर भी चर्चा की गई। प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया, जबकि प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आपसी समन्वय से कार्य को आगे बढ़ाने की बात कही।

इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम पालमपुर नेत्रा मेती, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण बीएम ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विनीत शर्मा, जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता पंकज ब्यास, डीएफओ संजीव शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!