Himachal: नए साल में HRTC को बड़ी सौगात: अब एक चार्ज में 250 KM दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, सिर्फ आधे घंटे में होंगी फुल चार्ज

नए साल में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के बेड़े में शामिल होने जा रही नई इलेक्ट्रिक बसों को लेकर एक अहम बदलाव सामने आया है। अब ये नई इलेक्ट्रिक बसें एक बार चार्ज होने पर 220 से 250 किलोमीटर तक चलेंगी। इससे बार-बार चार्ज करने की परेशानी काफी हद तक खत्म हो जाएगी। खास बात यह है कि ये बसें महज आधे घंटे में फुल चार्ज हो सकेंगी। कंपनी ने बसों की चार्जिंग तकनीक और बैटरी क्षमता में बदलाव किया है। इससे पहले कंपनी एक बार चार्ज में करीब 180 किलोमीटर तक चलने वाली इलेक्ट्रिक बसें देने वाली थी।

कंपनी के साथ हुए करार के तहत उसे HRTC को कुल 297 इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध करवानी हैं। समझौते के अनुसार, 50 प्रतिशत बसों की पहली सप्लाई 9 जनवरी तक और मार्च माह तक सभी बसों की डिलीवरी होनी है। हालांकि, बसों की बैटरी क्षमता बढ़ाने के चलते कंपनी ने निगम प्रबंधन और सरकार से सप्लाई के लिए चार महीने का अतिरिक्त समय मांगा है। फिलहाल सरकार और निगम प्रबंधन ने इस अतिरिक्त समय को मंजूरी नहीं दी है।

हैदराबाद से ट्रायल के लिए रवाना हुई ई-बस

हैदराबाद में कंपनी ने HRTC की नई इलेक्ट्रिक बस को ट्रायल के लिए तैयार कर लिया है। एक इलेक्ट्रिक बस हैदराबाद से शिमला के लिए रवाना भी हो चुकी है। निगम प्रबंधन के अनुसार यह बस अगले सोमवार या मंगलवार तक सोलन या शिमला पहुंच सकती है। इसके बाद प्रदेश में अलग-अलग रूट्स पर बस का ट्रायल किया जाएगा और इसकी परफॉर्मेंस रिपोर्ट कंपनी को भेजी जाएगी।

32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी मिलेंगे मुफ्त

नई इलेक्ट्रिक बसों की बैटरी क्षमता बढ़ाने के साथ-साथ कंपनी 32 फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी मुफ्त में उपलब्ध करवा रही है। इन चार्जिंग स्टेशनों की खासियत यह है कि ये महज आधे घंटे में बसों को फुल चार्ज कर देंगे। इनमें से 12 फास्ट चार्जिंग स्टेशन पहले ही हिमाचल पहुंच चुके हैं।

HRTC के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि निगम के बेड़े में 297 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल की जा रही हैं। डिलीवरी से पहले कंपनी बसों की बैटरी क्षमता बढ़ा रही है। पहले ये बसें एक चार्ज में 180 किलोमीटर चलनी थीं, लेकिन अब इनकी रेंज 220 से 250 किलोमीटर कर दी गई है। कंपनी ने डिलीवरी के लिए अतिरिक्त समय मांगा है, लेकिन फिलहाल तय समय में ही बसों की सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!