Himachal: एसटीएफ की जबरदस्त कार्रवाई: कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ का शार्पशूटर अमन पकड़ा गया, पूर्व विधायक पर हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे

हिमाचल प्रदेश और हरियाणा पुलिस के संयुक्त प्रयासों को बड़ी कामयाबी मिली है। मंगलवार रात सांपला-बेरी रोड पर विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के गैंग के सदस्य और 20 हजार का इनामी शूटर अमन उर्फ काकू को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ हिमाचल में पूर्व विधायक पर हमले का मामला दर्ज था और उसकी तलाश कई महीनों से चल रही थी।

एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अमन किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से सांपला के आउटर बाईपास पर खड़ा है। जैसे ही पुलिस टीम वहां पहुंची, आरोपी ने डर के मारे सीधे तीन राउंड फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और क्रॉस-फायरिंग के दौरान एक गोली अमन के पैर में लगी, जिससे वह भागने में नाकाम रहा। इसके बाद एसटीएफ ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। घायल आरोपी को तुरंत पीजीआई ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया।

अमन भाऊ गैंग का भरोसेमंद शार्पशूटर है और उसके खिलाफ कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। वह 14 मार्च 2025 को बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर के घर पर हुए हमले में शामिल था। उस घटना में अमन और उसके तीन अन्य सहयोगियों ने करीब 12 राउंड फायरिंग की थी। पूर्व विधायक सुरक्षित रहे, लेकिन उनके सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उस वारदात के बाद से अमन फरार था और अपनी पहचान छिपाकर विभिन्न ठिकानों पर छुपा हुआ था।

एसटीएफ प्रभारी नरेंद्र कादयान ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद किए गए हैं। एएसआई योगराज पंघाल के अनुसार, पूछताछ में भाऊ गैंग के अन्य नेटवर्क और भविष्य की साजिशों का खुलासा होने की उम्मीद है। इस गिरफ्तारी से न केवल गैंगस्टर को सलाखों के पीछे भेजा गया है, बल्कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने में भी महत्वपूर्ण सफलता मिली है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!