प्रदेश में बीपीएल और अंत्योदय परिवारों की सूची को लेकर बड़ा बदलाव सामने आया है। सरकार की ओर से की गई व्यापक छंटनी के बाद 90 फीसदी से ज्यादा परिवार बीपीएल सूचियों से बाहर हो गए हैं। कई पंचायतों में ग्राम सभा का कोरम पूरा न होने के चलते सरकार तय समयसीमा में बीपीएल सूची को अंतिम रूप नहीं दे सकी, जिसके बाद प्रशासनिक स्तर पर कमेटियों का गठन कर यह प्रक्रिया पूरी की गई।
सरकार ने इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए संबंधित एसडीएम, बीडीओ और पंचायत इंस्पेक्टर की एक खंड स्तरीय कमेटी गठित की थी। इस कमेटी को 31 दिसंबर 2025 तक ग्राम सभा की सिफारिश के बिना बीपीएल सूचियों को अंतिम रूप देने का अधिकार दिया गया। पंचायत सचिवों, संबंधित पटवारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनुशंसा के आधार पर कमेटी ने प्रदेश सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जांच प्रक्रिया पूरी की।
बुधवार को खंड स्तरीय कमेटी ने जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में बीपीएल सूची के लिए आए आवेदनों की जांच की। इसमें 2959 परिवारों को बीपीएल सूची से बाहर कर दिया गया, जबकि केवल 278 परिवार ही तय मानकों पर पात्र पाए गए। इससे पहले मार्च 2025 में जारी अधिसूचना में सरकार ने 15 अक्तूबर 2025 तक बीपीएल सूचियों को अंतिम रूप देने की बात कही थी, लेकिन ग्राम सभाओं का कोरम पूरा न होने के कारण यह कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका।
देहरा विधानसभा क्षेत्र में भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। यहां विकास खंड स्तर पर गठित चयन समिति ने 3751 परिवारों को बीपीएल सूची से हटा दिया। एसडीएम देहरा की अध्यक्षता वाली कमेटी ने जांच के बाद केवल 195 परिवारों को बीपीएल सूची में शामिल किया। इससे पहले देहरा क्षेत्र में 3946 परिवार बीपीएल और अंत्योदय सूचियों में दर्ज थे।
इस फैसले के बाद पंचायत स्तर पर नाराजगी भी देखने को मिली है। जंडौर पंचायत के प्रधान सुरेश ठाकुर, वणी पंचायत की प्रधान बिंदु ठाकुर और घियोरी पंचायत की प्रधान पूनम धीमान ने कहा कि जटिल शर्तों के कारण 90 फीसदी से अधिक परिवार बीपीएल सूची से बाहर हो गए हैं। प्रधान पूनम धीमान ने बताया कि उनकी पंचायत में 182 परिवारों में से केवल 5 परिवार ही बीपीएल सूची में चुने गए हैं।
वहीं प्रशासन का कहना है कि पूरी प्रक्रिया तय दिशा-निर्देशों के अनुसार की गई है। खंड विकास अधिकारी परागपुर अशोक कुमार ने बताया कि गाइडलाइन के आधार पर ही 278 परिवार पात्र पाए गए हैं। उधर देहरा के समाज शिक्षा एवं खंड योजना अधिकारी संजीव कुमार ने भी स्पष्ट किया कि देहरा क्षेत्र में 195 परिवारों का चयन नियमों के अनुसार किया गया है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!