Hamirpur: भरनांग की महिलाओं ने आरसेटी की मदद से सीखा स्वरोजगार का नया मंत्र

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हमीरपुर द्वारा गांव भरनांग की महिलाओं के लिए आयोजित दस दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को सफलतापूर्वक हुआ। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना था।

Advertisement – HIM Live Tv

शिविर के समापन कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय, हमीरपुर के प्रमुख श्री अरविंद सरोच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद वे अपने स्वयं के डेयरी उद्यम शुरू कर सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार की इच्छुक महिलाओं के लिए सरकार और बैंक द्वारा कई ऋण एवं अनुदान योजनाएं चलाई जा रही हैं। महिलाएं इन योजनाओं का लाभ उठाकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकती हैं।

इस शिविर में डेयरी फार्मिंग के साथ-साथ केंचुआ खाद बनाने की तकनीक भी सिखाई गई। आरसेटी के निदेशक अजय कुमार कतना ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 31 महिलाओं ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि केंचुआ खाद से कृषि में सुधार और लागत में कमी की जा सकती है, जो डेयरी के साथ-साथ खेती में भी लाभदायक है।

Contact For Advertisement – HIM Live Tv

प्रशिक्षण का मूल्यांकन विशेषज्ञ संसार चंद राणा और देवीलाल द्वारा किया गया। इस मौके पर वित्तीय साक्षरता सलाहकार जीसी भट्टी ने महिलाओं को बैंकिंग और वित्तीय प्रबंधन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह (SHG) बनाकर महिलाएं सामूहिक रूप से भी व्यवसाय कर सकती हैं।

इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देते हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की ओर भी ले जाते हैं।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!