Solan: बद्दी की फार्मा कंपनी में रात 1 बजे जोरदार धमाका! 13 घंटे तक धधकती रही आग, करोड़ों का नुकसान

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के मानपुरा में टोल बैरियर के पास स्थित एक फार्मा कंपनी में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। इस आग ने कंपनी को करोड़ों रुपए का भारी नुकसान पहुंचाया। आग इतनी डरावनी थी कि दमकल विभाग को इसे पूरी तरह बुझाने में करीब 13 घंटे का लंबा समय लग गया। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई।

शॉर्ट सर्किट से मचा तांडव

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी में लगी आग का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट था।

जोरदार धमाके के साथ फैली आग

यह घटना गुरुवार रात लगभग 1 बजे हुई। उस समय कंपनी में नाइट शिफ्ट चल रही थी और 16 कर्मचारी ड्यूटी पर थे।

कंपनी की इमारत तीन मंजिला है और आग सबसे पहले तीसरी मंजिल के टैबलेट सेक्शन में लगी। जैसे ही आग भड़की, वहां एक जोरदार धमाका हुआ और लपटें पूरे फ्लोर में फैल गईं।

तीसरी मंजिल पर रखी महंगी मशीनें, कच्चा माल और तैयार दवाएं देखते ही देखते राख बन गईं।

कर्मचारियों ने ग्रिल पकड़कर बचाई जान

कंपनी प्रबंधक मनोहर चंद्र जोशी के अनुसार, आग के वक्त तीसरी मंजिल पर 3 कामगार मौजूद थे।

धुएं और लपटों के बीच फंसकर जान बचाना मुश्किल हो रहा था, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाई और खिड़की की ग्रिल पकड़कर नीचे उतरकर अपनी जान बचाई।

उन्हें मामूली चोटें आईं और प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पहली और दूसरी मंजिल पर काम कर रहे बाकी कर्मचारी धमाके की आवाज सुनकर समय रहते बाहर निकल आए।

5 फायर टेंडरों ने 13 घंटे लड़ा जंग

लीडिंग फायरमैन भीम सिंह के मुताबिक, रात 1 बजे सूचना मिलते ही वे 4 फायर टेंडरों के साथ मौके पर पहुंचे।

आग की तीव्रता बढ़ती देख नालागढ़ से एक और फायर टेंडर बुलाया गया।

5 दमकल गाड़ियों ने लगातार पानी की बौछार करते हुए करीब 13 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूर्ण रूप से काबू पाया।

दमकल कर्मियों की तत्परता की वजह से कंपनी की पहली और दूसरी मंजिल को पूरी तरह सुरक्षित बचा लिया गया।

फिलहाल, नुकसान का आकलन जारी है, लेकिन यह रकम करोड़ों में बताई जा रही है।

For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!

Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!