धर्मशाला पुलिस मैदान में चल रही हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत सोमवार को 2,250 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन केवल 1,288 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। 1,022 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। भर्ती के पहले चरण ग्राउंड टेस्ट में सिर्फ 184 अभ्यर्थी पासहुए, जबकि 1,044 युवा असफल रहे।
गौरतलब है कि खराब मौसम के कारण 20, 21, 27, 28 फरवरी और 1 मार्च को पुरुष वर्ग की भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। इस प्रक्रिया को 7 मार्च से दोबारा शुरू किया गया, जो 11 मार्च तक चलेगी।
एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। कांगड़ा जिले में कुल 30,638 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 22,431 पुरुष और 8,207 महिलाएं शामिल हैं। सोमवार को बुलाए गए अभ्यर्थियों में से 1,288 ने पंजीकरण कराया, जबकि ग्राउंड टेस्ट में 184 पास और 1,044 असफल रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!