गगरेट-होशियारपुर रोड पर बगलामुखी मंदिर के पास मंगलवार को यातायात पुलिस द्वारा लगाए गए नाके पर उस समय हंगामा हो गया, जब एक टैक्सी चालक पुलिस के रुकने के इशारे को नजरअंदाज कर वाहन सहित भाग गया। पुलिस ने तत्परता से वाहन का पीछा किया और गगरेट बाजार में उसे रोक लिया। गाड़ी में 4 व्यक्ति सवार थे, जिनकी पहचान सुनील कुमार (24) निवासी अधवानी, बबलू (29) निवासी भडोली, राज कुमार (55) निवासी घूरकल और पंकज कुमार (25) निवासी कटोयी के रूप में हुई है। जांच के दौरान सभी सवार शराब के नशे में पाए गए।
जैसे ही पुलिस ने अल्कोहल सैंसर से जांच शुरू की, पंकज कुमार गुस्से में आकर हैड कांस्टेबल अमित कुमार से बहसबाजी करने लगा और हाथापाई पर उतर आया। स्थिति को संभालते हुए यातायात प्रभारी गगरेट ने चारों व्यक्तियों को हिरासत में लिया और मेडिकल जांच करवाई। जांच में यह भी सामने आया कि गाड़ी के कागजात अधूरे थे और गाड़ी की फिटनेस समाप्त हो चुकी थी। चारों युवकों ने शराब पी रखी थी और चालक सहित सभी सवार गाड़ी चलाने की स्थिति में नहीं थे। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव और विधिविहीन फिटनेस सर्टिफिकेट के तहत चालान कर गाड़ी को जब्त कर लिया। इस संबंध में थाना गगरेट में पंकज कुमार के खिलाफ पुलिस कर्मचारी से बहसबाजी और मारपीट के आरोप में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!