उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में इस वर्ष चैत्र मास मेले 14 मार्च से 13 अप्रैल तक आयोजित किए जाएंगे। मेलों को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में जिलाधीश एवं बाबा बालक नाथ मंदिर न्यास की आयुक्त गंधर्वा राठौड़ ने दियोटसिद्ध में विभिन्न विभागों और मंदिर न्यास के अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
जिलाधीश गंधर्वा राठौड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चैत्र मास मेलों के दौरान ही नहीं बल्कि मई और जून तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर और आसपास चल रहे निर्माण व मरम्मत कार्यों को तय समय सीमा में पूरा किया जाए, ताकि श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो।
बैठक में बताया गया कि मेलों के सुचारू आयोजन के लिए एसडीएम बड़सर को मेला अधिकारी, एसडीपीओ बड़सर को मेला पुलिस अधिकारी और बीएमओ को मेला चिकित्सा अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। जिलाधीश ने कहा कि मेलों के दौरान यातायात व्यवस्था, कानून व्यवस्था, पेयजल और बिजली आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाएं, सफाई और अन्य सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहनी चाहिए। इसके लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मी, होमगार्ड्स, डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी और सफाई कर्मियों की तैनाती की जाएगी। जरूरत पड़ने पर आपदा मित्रों की सेवाएं भी ली जाएंगी।
उन्होंने आगजनी या किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम करने और इसके आकलन के लिए मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेले के दौरान मंदिर को 24 घंटे खुला रखने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं, पार्किंग व्यवस्था, बस और टैक्सी सुविधा, लंगर व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस अवसर पर मंदिर न्यास की अध्यक्ष एवं एसडीएम बड़सर स्वाति डोगरा ने मेलों से जुड़े विभिन्न प्रबंधों की जानकारी दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुभाष ढटवालिया ने भी मेलों के बेहतर आयोजन के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखे। बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग, डीएसपी लालमन शर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय अत्री, जिला भाषा अधिकारी संतोष कुमार पटियाल सहित जिला व उपमंडल स्तर के अधिकारी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
For advertisements inquiries on HIM Live TV, Kindly contact us!
Connect with us on Facebook and WhatsApp for the latest updates!