Himachal: सोलन में बड़ी कार्रवाई: शूलिनी यूनिवर्सिटी का छात्र चिट्टा सप्लाई करते पकड़ा, कमरे से बरामद हुई हेरोइन!

सोलन में SIU टीम ने कार्रवाई करते हुए शूलिनी यूनिवर्सिटी के छात्र अंश अरोड़ा को उसके किराये के कमरे से 7.39 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी यूनिवर्सिटी व आसपास के संस्थानों में नशा सप्लाई करने का आरोप झेल रहा है।